कभी ज़िन्दगी

हमें उदास करती

Utpal Kumar
1 min read4 days ago
Photo by Jonathan Cooper from Pexels

कभी ज़िन्दगी
हमें उदास करती
और कभी
ख़ुशी देती

कर्मों का फल है ये ज़िन्दगी
कभी अच्छे कर्म ख़ुशी देते
और कभी बुरे कर्म दुख
ऐसे ही चलती है ये ज़िन्दगी

पर क्या कर्मों के फल पर ही निर्भर है हमारी ख़ुशी
क्या मन की धारणाओं का कोई असर नहीं
हमारे मन की दशा
बुरे वक्त में भी ख़ुशी दे सकती है

मन के विचार
हैं बहुत बलवान
बुरे वक्त में भी
बुरे वक्त से बचाते हैं

मन के विचार
पर करो तुम काम
बुरे वक्त को परिवर्तित कर पाओगे
और नए व्यक्तित्व का निर्माण कर पाओगे

मन की धारणाओं पर करो विचार तुम
बदल डालो ग़लत धारणाओं को
मन का विचार होगा सकारात्मक
और बुरे वक्त में भी ख़ुशी पाओगे तुम

बुरा कर्म कुछ नहीं होता
हर कर्म आपको बंधन से मुक्ति देते हैं
बस अपने अंदर जाने की ज़रूरत है
और मन के ख़यालात बदलने की ज़रूरत है

मन के ख़यालात अगर बदल गए
तो ज़िन्दगी सुहावनी हो जाएगी
बुरे कर्म का भी बुरा असर न होगा
और तुम एक ख़ुशहाल ज़िन्दगी बिता पाओगे

--

--

Utpal Kumar

Interested in the psychology behind human functioning. I write on a variety of topics with most of them dealing with personal development | MS in CS from UCSD